राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Oct 25 2024 12:50PM बारामूला में आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद , दो पोर्टर की मौत
श्रीनगर 24 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार की शाम आतंकवादी हमले में कम से कम दो सैनिक शहीद हो गये जबकि दो पोर्टर की मौत हो गयी।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला जिले के बूटापाथरी के नागिन इलाके के पास आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया।
सेना की ओर से अभी घटना के संबंध में आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पुलिस ने हालांकि बताया कि नागिन पोस्ट के आसपास बारामूला जिले के बूटापाथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की जानकारी साझा की जायेगी।
अशोक
वार्ता