Friday, Oct 11 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
राज्य


तमिलनाडु में महिला छात्रावास में आग लगने से दो शिक्षिकाओं की मौत

तमिलनाडु में महिला छात्रावास में आग लगने से दो शिक्षिकाओं की मौत

मदुरै, 12 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु में मदुरै के कटरापलायम इलाके में एक महिला छात्रावास में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गयीं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापलायम इलाके में दशकों पुरानी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में रखे मिनी रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने से तड़के करीब 04:50 बजे भीषण आग लग गयी, जिसने आधे घंटे के भीतर पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार सुनते ही कुछ छात्राएं कमरे से निकलकर संकरी सीढ़ियों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहीं, लेकिन अधिकतर छात्राएं बिजली गुल होने से अंधेरे के कारण दूसरी मंजिल और छत पर ही फंसी रह गयीं। इसमें दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गयी, जबकि तीन महिलाएं झुलस गयीं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही, अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझायी तथा दूसरी मंजिल और छत पर फंसी छात्राओं को बाहर निकाला। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतकों के नाम परिमाला सौंदरी (52) और सरन्या (32) हैं।

घटनास्थल पर पहुंची जिला कलेक्टर एम एस संगीता ने संवाददाताओं को बताया कि नगर निगम ने पिछले साल अक्टूबर में ही छात्रावास मालिक को इमारत खाली करने और ध्वस्त करने का नोटिस दिया था, क्योंकि यह कमजोर और असुरक्षित था तथा सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाएगा।

थिदीर नगर पुलिस ने घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और छात्रावास के मालिक इनबा जेगादीसन को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

More News
रतन टाटा उभरते भारत की आशा और सफलता के प्रतीक :  मैथ्यूज

रतन टाटा उभरते भारत की आशा और सफलता के प्रतीक : मैथ्यूज

11 Oct 2024 | 4:17 PM

तिरुवनंतपुरम, 11 अक्टूबर (वार्ता) टाटा संस के मानद चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आईबीएस सॉफ्टवेयर के कार्यकारी अध्यक्ष वी. के. मैथ्यूज ने कहा कि उनका निधन व्यापार जगत और भारत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

see more..
674 जवानों का नया बैच बीएसएफ में शामिल

674 जवानों का नया बैच बीएसएफ में शामिल

11 Oct 2024 | 4:13 PM

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र, हुमहामा में शुक्रवार को 674 जवानों का एक नया बैच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में शामिल हो गया।

see more..
image