Friday, Apr 26 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शोपियां मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

शोपियां मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 20 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिरोधी मोर्चा के जिला कमांडर आदिल वानी सहित दो आतंकवादी मारे गये।

आदिल उत्तर प्रदेश के श्रमिक शकीर अहमद वानी की हत्या की वारदात में शामिल था। इस मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।

आतंकवादियों ने 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी बढ़ई शकीर अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी थी और आदिल इस वारदात में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि पुलिस, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता सूचना के आधार पर आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवान जब लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

एक पुलिस अधिकारी बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, “लेकिन आतंकवादी इसे अनसुना कर रुक-रुक कर गोलीबारी करते रहे। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से आदिल लश्कर का शोपियां जिला का कमांडर था।”

सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक भी शहीद हुआ है।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने ट्वीट कर कहा,“ शोपियां मुठभेड़ अद्यतन: उत्तर प्रदेश के सहारपुर निवासी गरीब बढ़ई शकीर अहमद वानी की हत्या की वारदात में शामिल आतंकवादी आदिल वानी मारा गया। आदिल आतंकवादी संगठन लश्कर का शोपियां जिला का कमांडर था।”

एक पुलिस अधिकारी ने कश्मीर क्षेत्र के आईजी के हवाले से कहा,“ शोपियां में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल अहम वानी के तौर पर हुई है। वह जुलाई 2020 से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह पुलवामा में एक गरीब श्रमिक की हत्या की वारदात में शामिल था। पिछले दो सप्ताह में 15 आतंकवादी मारे गए हैं। ”

उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर को श्रीनगर तथा पुलवामा में अरविंद कुमार तथा शकीर अहमद नाम के दो प्रवासियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

संतोष.श्रवण

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

25 Apr 2024 | 9:18 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

see more..
image