बलिया, 1 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में बोलेरो और पिकप की जोरदार टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी जिले मऊ के डुमरी मर्यादपुर गांव के एक परिवार के लोग गुरुवार को बोलरो में सवार होकर बिहार के बक्सर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे कि क्षेत्र के बिडहरा गांव के समीप रसड़ा की तरफ से आ रही मुर्गी लदी पिकअप से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इस बीच एक साइकिल सवार भी वाहनों की चपेट में आ गया ।
इस हादसे में वृंदा देवी (45) और बोलेरो चालक सूर्य केश राजभर (52) की मौत हो गई जबकि अनिल कुमार, गीता देवी ,राम बाबु, महातम और साइकिल सवार सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में पिकप में लदी भारी संख्या में मुर्गियों की भी दबकर मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्थरा रोड में भर्ती कराया ।
चिकित्सकों ने सभी की स्थिति गंभीर देखकर रेफर करने पर सभी को जिला अस्पताल, मऊ में भर्ती कराया गया है ।
सं प्रदीप
वार्ता