Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य


बस्तर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बस्तर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बस्तर 02 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

नगरनार एनएमडीसी मुख्यालय में चौक के पास शुक्रवार की देर शाम विपरीत दिशा से आ रही एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर दो युवकों की मौत हो गई।

वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के, डोंगरीगुड़ा सेमरा के रहने वाले तीन युवक स्कूटी में सवार होकर नगरनार की तरफ जा रहे थे। वहीं नगरनार मुख्यालय में चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सारे युवक काफी दूर तक फेंका गए। वहीं हादसे के बाद दो युवकों को गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल है। हादसे के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे। वहीं घायल युवक को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

सं.संजय

वार्ता

image