Friday, Apr 26 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
दुनिया


पापाडोपोउलस के लिए छह महीने की सजा की संस्तुति

पापाडोपोउलस के लिए छह महीने की सजा की संस्तुति

वाशिंगटन 18 अगस्त (रायटर) अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 की जांच कर रही एजेंसियों को रूसी हस्तक्षेप के बारे में झूठ बोलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहायक जॉर्ज पापाडोपोउलस को छह महीने की सजा की संस्तुति की है।

मुलर ने दायर की गयी अपनी संस्तुति में कहा, “सरकार किसी भी तरह की सजा को थोपने की पक्षधर नहीं है लेकिन तय दिशानिर्देशों के अनुसार शून्य से छह महीन की सजा को समुचित मानती है।”

पापाडोपोउलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के संबंध में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को झूठ बोलने का आरोपी है। इस मामले में सात सितंबर को सजा सुनाये जाने की संभावना है।

दिनेश

रायटर

image