Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर, अनंतनाग में मतदान धीमा, बारामूला,जम्मू में तेज मतदान

श्रीनगर, अनंतनाग में मतदान धीमा, बारामूला,जम्मू में तेज मतदान

श्रीनगर 13 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को जहां श्रीनगर और अनंतनाग में मतदान की गति धीमी रही वहीं उत्तरी कश्मीर में बारामूला और जम्मू के सांबा में मतदान में तेजी रही।

अभी तक अधिकतर इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा हैं। आतंकवादी चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा न

डाल सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा से सटे उरी में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा सकती है। जहां सुबह 10 बजे तक 40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बारामूला में सुबह 10 बजे अभी तक 35 फीसदी मतदान हुआ है।

घाटी में दूसरी जगहों पर हालांकि जहां मतदान जारी है, अधिकतर इलाकों में मतदाताओं ने चुनाव से दूरी बना रखी है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि श्रीनगर में पहले चार घंटों में केवल 0.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहले चार घंटों में मात्र 2.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के पूर्व प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने पुराने शहर में मतदान किया। गौरतलब है कि श्री मट्टू एनसी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। जुनैद ने खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तोता होने के आरोपों को लेकर कहा, “मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में भाग ले रहा हूं।”

मट्टु ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है और दोनों ही पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं।

प्रवक्ता ने कहा जम्मू इलाके के सांबा में बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा सांबा में सुबह 10 बजे तक 40.3 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है

हरीश.श्रवण

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image