भोपाल, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने डिंडोरी जिले की एक अस्पताल में “अमानवीय घटना” को आज सोशल मीडिया के जरिए उठाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “आदिवासी जिले डिंडोरी में घायल पति की मौत के बाद अस्पताल में गर्भवती पत्नी से बिस्तर पर लगा खून साफ करवाया गया। इस अमानवीय घटना पर अस्पताल प्रबंधन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। ये पहली बार नहीं है, जब आदिवासी इलाके में ऐसी घटना हुयी। हर सरकारी दफ्तर और अस्पताल में आदिवासियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है, जो असहनीय है। कांग्रेस की मांग है कि अस्पताल के जिम्मेदार स्टाफ को इसकी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।”
लगभग पंद्रह सैकंड के इस वीडियो में एक महिला एक बिस्तर को साफ करती हुयी नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
प्रशांत
वार्ता