खेलPosted at: Feb 9 2024 11:10PM उमरजई और नबी की शतकीय पारी, संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारा अफगानिस्तान
पल्लेकेले 09 फरवरी (वार्ता) अजमतउल्लाह उमरजई नाबाद 149 और मोहम्मद नबी 136 रन संघर्षपूर्ण शतकीय पारी और छठे विकेट के लिए रिकार्ड 242 रनों की साझेदारी के बावजूद अफगानिस्तान को शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के हाथों 42 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा।
382 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 55 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज एक रन, इब्राहिम जदरान चार रन, रहमत शाह सात रन, कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी सात रन और गुलबदीन नईब 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद एक समय ऐसा लगा रहा था कि अफगानिस्तान की पूरी टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे में अजमतउल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की टीम को संभाला। मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 136 रन बनाये। अजमतउल्लाह उमरजई ने 115 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 149 रनों की पारी खेली और जो मुकाबला अफगानिस्तान की पारी शुरुआत में एकतरफा लग रहा था उसे उमरजई और नबी ने रोमांचक बना दिया तथा श्रीलंका को जीत के लिए मैच के अंत तक संघर्ष करना पड़ा। इकराम अलीखि सात रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट 339 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच हार गई।
श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने चार विकेट लिये। दुश्मांता चमीरा को दो विकेट मिले।
इससे पहले पथुम निसंका के तूफानी दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो की 88 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले खेलते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 182 रनों की साझेदारी की। निसंका ने तूफानी अंदाज में 138 गेंदों में 19 चौके और आठ छक्को की मदद से नाबाद 210 रन बनाये।
27वें ओवर में अविष्का फर्नांडो को फरीद ने जदरान के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। फर्नांडो ने 88 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 88 रन बनाये। इसके बाद नबी ने कप्तान कुसल मेंडिस 16 रन को पवेलियन भेज दिया। फरीद ने ही सदीरा समराविक्रमा 44 रन को आउट किया। चरिथ असलंका सात रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद को दो विकेट मिले। मोहम्मद नबी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता