Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:14 Hrs(IST)
image
खेल


लुईस 99 पर नाबाद, विंडीज़ ने जीता पहला वनडे

लुईस 99 पर नाबाद, विंडीज़ ने जीता पहला वनडे

बारबाडोस, 08 जनवरी (वार्ता) तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ (32 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और ओपनर एविन लुईस के नाबाद 99 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने आयरलैंड को पहले वनडे में मंगलवार को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।

आयरलैंड की टीम 46.1 अोवर में 180 रन पर लुढ़क गयी। 34 रन की अच्छी शुरूआत के बाद आयरलैंड ने 88 रन तक जाते जाते अपने छह विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर लॉरकन टकर ने 68 गेंदों में 31 रन और मार्क एडेयर ने 34 गेंदों में 29 रन बनाये। ओपनर गैरेथ डेलानी ने 19 और अंतिम दो बल्लेबाजों बैरी मैककार्थी ने 13 तथा ब्याएड रैंकिन ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के स्काेर में 19 अतिरिक्त रन भी रहे।

विंडीज़ की ओर से अल्जारी जोसफ ने 32 रन पर चार विकेट, शेल्डन कोट्रेल ने 39 रन पर दो विकेट और हेडन वॉल्श ने 30 रन पर दो विकेट लिये। कैरेबियाई ओपनर एविन लुईस ने 99 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की मैच विजयी पारी खेली। विंडीज़ ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शाई होप ने 13, ब्रैंडन किंग ने 20, निकोलस पूरन ने 17 और रोस्टन चेज़ ने 19 रन बनाये। अल्जारी जोसफ को उनके चार विकेट के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

राज प्रीति

वार्ता

image