Friday, Mar 29 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
खेल


पाक कप्तान केे मामू की चाहत, भारत जीते एशिया कप

पाक कप्तान केे मामू की चाहत, भारत जीते एशिया कप

इटावा, 18 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के मामू की दिली तमन्ना है कि भारत ना सिर्फ पड़ोसी मुल्क को धूल चटाये बल्कि बाकी के भी मुकाबले जीतकर एशिया का सरताज बने।

भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को दुबई में एशिया कप का हाई वोल्टेज मैच खेला जायेगा। मैच से पहले सरफराज ने अपनी टीम की जीत का दावा किया है। भारत में रह रहे उनके मामू महबूब हसन को भी भांजे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है हालांकि जीत की दुआ वह सिर्फ भारतीय टीम के लिए कर रहे है। हांगकांग के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद सरफराज ने कहा था कि उनकी टीम को एशिया कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को हराना है हालांकि मुकाबले से पहले टीम को खेल के हर विभाग में काफी सुधार करना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश में इटावा के निवासी हसन यहां कृषि इंजीनियरिंग कालेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होने मंगलवार को ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि उनकी चाहत यही है, भारतीय टीम विजेता बने यही वो अल्लाह से दुआ भी करते है । हसन ने दावे से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की ही जीत होगी। इसका कारण है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले बेहद संतुलित टीम है और पिछले कुछ अरसे से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान टीम का कप्तान उनका भांजा बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह अच्छा खेलता है। मेरी दुआ है कि वह कल भी अच्छा खेले। लेकिन जीत की दुआ तो हम भारत की टीम की ही करते हैं।”

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image