Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
खेल


अंडर-17 महिला विश्वकप की तैयारियां सही दिशा में: कुशल दास

अंडर-17 महिला विश्वकप की तैयारियां सही दिशा में: कुशल दास

नयी दिल्ली, 27 मई (वार्ता) अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने कहा है कि फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2020 की मेजबानी के लिए भारत में चुने गए पांचों स्थानों पर तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं।

कुशल दास ने स्पोर्ट्स इंडस्ट्री अवार्ड्स एशिया (एसपीआईए) के एक वेबिनार में कहा,“ये आकस्मिक परिस्थितियां हैं और हमें कुछ झटके लगे हैं। लेकिन पांच स्थानों में से तीन ने वर्ष 2017 में अंडर -17 फीफा विश्व कप की मेजबानी की थी और उनमें बहुत अधिक बदलावों की आवश्यकता नहीं है।” कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था और अब इसका आयोजन अगले वर्ष 17 फरवरी से सात मार्च तक होगा।

दास ने कहा, “बाकी दो स्थानों भुवनेश्वर और अहमदाबाद में अधिकांश कार्य समय पर हैं। ओडिशा और अहमदाबाद में हम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम काफी आशान्वित हैं कि सभी स्थान समय पर तैयार हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “अभी हमारे कोच स्वीडन में हैं जबकि खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गयी हैं। कुछ यात्रा प्रतिबंध हैं लेकिन हम शिविर को फिर से शुरू करने पर काम कर रहे हैं।” दास ने कहा, “अभी यात्रा से लेकर कुछ मुद्दे हैं और लोग सोशल डिस्टेंंशिंग का पालन कर रहे हैं। लेकिन हमने देखा है कि काफी चीजें ऑनलाइन हो सकती हैं।”

दास ने कहा, “हमने भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) को एक कोचिंग कोर्स आयोजित करने में मदद की है, जिसमें देश भर से लगभग 1000 कोचों ने हिस्सा लिया था।”

एआईएफएफ के महासचिव ने बताया कि फेडरेशन ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक, तकनीकी समिति की बैठक और महिला समिति की ऑनलाइन बैठकों के अलावा कुछ रेफरी कार्यक्रमों का भी संचालन किया है।

शुभम राज

वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image