Friday, Mar 29 2024 | Time 11:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में बेरोजगारी दर 45 फीसदी तक कम हुई : ममता

बंगाल में बेरोजगारी दर 45 फीसदी तक कम हुई : ममता

कोलकाता, 12 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में बेरोजगारी दर 45 फीसदी तक कम हुई है और यहां का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर देश में सबसे अधिक है।

सुश्री बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, “ हमारे बंगाल ने बेरोजगारी दर में 45 फीसदी तक की कमी की है। राज्य का जीडीपी विकास दर देश में सबसे अधिक है।”

उन्होंने कहा, “युवाओं, छात्रों और नई पीड़ी को हमेशा मेरा समर्थन रहा है। आप नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा लें।”

उन्होंने युवाओं, छात्रों और नयी पीढ़ी से मजबूत बनने की अपील की और कहा, “आज अंतरर्राष्ट्रीय युवा दिवस है। बंगाल में हम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाते हैं।”

पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आज पूरा विश्व ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मना रहा है। संयुक्त राष्ट्र की इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ‘ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन’ है। यह थीम उन लोगों को समर्पित हैं जो शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं के उत्थान का काम कर रहे हैं।

प्रियंका टंडन

वार्ता

image