Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एस आर गाेयल अस्पताल में यूएनएचएस प्रोग्राम शुरु

एस आर गाेयल अस्पताल में यूएनएचएस प्रोग्राम शुरु

जयपुर, 11 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के एस आर गाेयल सरकारी अस्पताल में यूनिवर्सल न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम (यूएनएचएस) आज से शुरु किया गया।

इसकी विधिवत शुरुआत प्रसिद्ध आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियन कम्पनी काक्लियर के ग्लोबल हियरिंग एम्बेडसर ब्रेट ली और एसएमएस मेडिकल कॉलेज ओर संबद्ध अस्पतालों के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ़ सुधीर भंडारी ने प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत की।

इस अवसर पर ब्रेट ली ने कहा कि सुनना हर व्यक्ति की मूलभूत जरुरत है। दैनिक जीवन में कई आवाजें होती हैं, हर व्यक्ति को उन्हें सुनना चाहिए और आनंद लेना चाहिए। सुनने में कुछ कमी हो या बहरापन हो तो उसे दूसरों से बात करने मे कठिनाई आती है। वर्तमान में प्राैद्योगिकी इतनी विकसित हो चुकी है कि इसका उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एस आर गोयल अस्पताल में हियरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गयी इससे छोटे बच्चों को लाभ मिलेगा। अब हम यह सुनिश्चित कर पायेंगे कि हर व्यक्ति को सुनने की खुशी मिले।

डा़ भंडारी ने कहा कि सुन पाने और खुशहाल जीवन जीने में मदद करना यकीनन एक अमूल्य अनुभव है। सभी नवजातों की सुनने की क्षमता की जांच जन्म से ही की जानी जरुरी है। इस प्रोग्राम की यही उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम यूएनएचएस के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहते हैं। डा़ भंडारी ने बताया कि दुनियांभर में तीन करोड़ 40 लाख बच्चे बहरेपन की समस्या से पीड़ित हैं। भारत में 50 लाख से अधिक लोग गंभीर बहरेपन का शिकार हैं जबकि राजस्थान में करीब दो लाख 18 हजार लोगों को सुनने में किसी न किसी प्रकार की समस्या है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 2050 तक नौ करोड़ से ज्यादा लोगों के बहरेपर से पीड़ित होने की आशंका है।

मेडीकल सुपरीटेंडेंट डा़ जगदीश ने कहा कि बहरेपन से बच्चे के विकास और सीखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। बचपन के शुरुआती वर्ष जीवन के सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, जब उनका संज्ञानात्मक विकास होता है। बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास के लिये सुनने की क्षमता का स्वस्थ होना जरुरी है।

सुनील

वार्ता

More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image