Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सप्लाई चेन के लिए सामाजिक दूरी के साथ यूनिफाॅर्म कोड अपनाना होगा

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस -कोविड-19) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सप्लाई चेन को निरंतर बनाये रखने के लिये सामाजिक दूरी के साथ यूनिफाॅर्म कोड अपनाना होगा।

द डायलॉग के संस्थापक डायरेक्टर काजिम रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के समय राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय प्रशासन ने विक्रेताओं, ई-कॉमर्स फर्म्स, डिलीवरी सहयोगियों ने एकजुटता दिखायी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिये सामाजिक दूरी के साथ आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन बनाये रखने की जरूरत है तथा जमीनी स्तर पर एक दूसरे का सहयोग करना होगा।

ई-कॉमर्स कंपनियाें के डिलीवरी सहयोगी डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानी से काम कर रहे हैं।

इन प्रयासों के तहत प्रमुख भूमिका देश के छोटे और मझोले विक्रेताओं की है। प्रशासन ने ई-कॉमर्स को लॉकडाउन में छूट देकर आवश्यक सामग्री के आवागमन आसान बनाया है। इसी के तहत पुणे पुलिस ने आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये पास जारी किये हैं। दिल्ली में डिलीवरी कंपनियों ने अधिकृत आई कार्ड और कर्फ्यू पास उपलब्ध कराये गये हैं।

मिश्रा.राम

वार्ता

image