भारतPosted at: Nov 25 2024 11:20PM अरूणाचल में करीब चार हजार करोड की दो पनबिजली परियोजनाओं को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
नयी दिल्ली 25 नवम्बर (वार्ता) केन्द्र सरकार ने अरूणाचल प्रदेश में बिजली आपूर्ति को सुदृढ बनाने के लिए 3689 करोड़ रूपये की लागत से राज्य के शि योमी जिले में दो पन बिजली परियोजना लगाने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी। दोनों परियोजनाओं को 50 महीने की अवधि में पूरा किया जायेगा।
प्रस्ताव के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में तातो- एक पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए 1750 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गयी है। इसी जिले में परियोजना की अनुमानित पूर्णता अवधि 50 महीने है। कुल 186 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली यह परियोजना 80 करोड यूनिट ऊर्जा का उत्पादन करेगी। परियोजना से उत्पन्न बिजली से अरुणाचल प्रदेश राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी और राष्ट्रीय ग्रिड को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी।
यह परियोजना नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी। भारत सरकार राज्य की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 120.43 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता के अलावा सक्षम बुनियादी ढांचे के तहत सड़कों, पुलों और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए बजटीय सहायता के रूप में 77.37 करोड़ रुपये का विस्तार करेगी।
दूसरी परियोजना भी राज्य के इसी जिले में लगायी जायेगी और इसके लिए 1939 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गयी है। कुल 240 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली यह परियोजना 100 करोड़ यूनिट ऊर्जा का उत्पादन करेगी। परियोजना से उत्पन्न बिजली से अरुणाचल प्रदेश राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी और राष्ट्रीय ग्रिड को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी।
यह परियोजना नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी। केन्द्र सरकार राज्य की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 130.43 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता के अलावा सक्षम बुनियादी ढांचे के तहत सड़कों, पुलों और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए बजटीय सहायता के रूप में 127.28 करोड़ रुपये का विस्तार करेगी।
संजीव
वार्ता