Friday, Apr 19 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विवि साल में एक बार जरूर करायें पूर्व छात्र सम्मेलन : कोविंद

विवि साल में एक बार जरूर करायें पूर्व छात्र सम्मेलन : कोविंद

कानपुर,30 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालयों को साल में कम से कम एक बार पूर्व छात्रों का सम्मेलन कराने के बारे में विचार करना चाहिये।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का उदघाटन करने के बाद श्री कोविंद ने कहा कि अपने पुराने घर, गांव, स्कूल, कॉलेज, सहपाठी से मिलना हमेशा सुखद होता है। पहले जब भी वीआइपी रोड से निकलना होता था, तब डीएवी कॉलेज दिख जाता था।

उन्होने कहा कि वर्ष में एक बार विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र सम्मेलन कराएं। उसकी तारीख 30 नवंबर या अन्य किसी तारीख रखने को कहा। कुलपति यहां से निकले पूर्व छात्रों की एक सूची तैयार करें,उसमें पूर्व छात्रों के साथ उनके परिवारीजनों को भी जोड़ा जाए।

फरवरी में पिछले दौरे का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उस समय अपने ​तीन शिक्षकों को सम्मानित करने का उन्हें अवसर मिला था। उन्होने कहा कि कानपुर के डीएवी महाविद्यालय में कई नामचीन हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की है जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी, गोपाल दास नीरज, कन्हैयालाल नंदन, एसएसकटियार, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, ए​डमिरल विष्णु भागवत और शिक्षाविद रेनू ठाकोर शामिल है।

उन्होंने कहा कि अजित डोवाल के बारे में वह नहीं जानते थे कि कानपुर से पढ़े हैं. दिल्ली में हुई एक मुलाकात का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उस समय अजित डोवाल ने ही बताया था कि राष्ट्रपति ने जिस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है, वहीं से वह भी शिक्षित हुए हैं।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

19 Apr 2024 | 6:52 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

see more..
एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

19 Apr 2024 | 6:50 PM

जालौन 19 अप्रैल (वार्ता) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

see more..
झांसी: शातिर चोर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी: शातिर चोर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

19 Apr 2024 | 6:45 PM

झांसी 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने आम लोगों के साथ अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

see more..
सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

19 Apr 2024 | 6:36 PM

गाजियाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार है और जनता की इस उम्मीद पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार खरी उतरी है।

see more..
image