Friday, Mar 29 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूएनएससी ने अफगानिस्तान में मस्जिद पर आतंकवादी हमले की निंदा की

यूएनएससी ने अफगानिस्तान में मस्जिद पर आतंकवादी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र 10 अक्टूबर (वार्ता/स्पूतनिक) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद पर शुक्रवार को हुए घातक हमले की निंदा की है।

यूएनएससी ने यहां एक बयान में कहा, “ आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। आतंकवाद के इन कृत्यों के वित्तपोषक और प्रायोजकों की भूमिका निंदनीय है।”

इससे पहले यूरोपीय यूनियन एक्सटर्नल एक्शन सर्विस (ईईएएस) ने कहा था कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएसआईएस-के) को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों सहित सभी अफगान नागरिकों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।

कुंदुज प्रांत में शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 50 से अधिक लोग मारे गये जबकि 100 से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए हैं।

टंडन

वार्ता/स्पूतनिक

image