Friday, Apr 19 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य


यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

लखनऊ 17 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यहां यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की समय सारिणी जारी की । कार्यक्रम के मुताबिक हाईस्कूल परीक्षा सात फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सात फ़रवरी से दो मार्च के बीच सम्पन्न होगी।

समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षायें दो पालियों में करायी जायेगी। हाईस्कूल के लिये 36 विषय और इंटरमीडियेट के 39 विषयों की परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में सम्पन्न करायी जायेगी।

श्री शर्मा ने नकलविहीन परीक्षा के प्रति कटिबद्धता जताते हुये कहा कि इस बार 10वीं में 32 लाख तीन हजार 41 छात्र शामिल होंगे जबकि इंटरमीडियेट परीक्षा के लिये 25 लाख 84 हजार 957 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रकार दोनो परीक्षाओं के लिये कुल 57 लाख 87 हजार 998 छात्र पंजीकृत हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास होगा कि 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाए। नकलविहीन परीक्षा के लिये हर केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकार्डर लगाये जायेंगे।

प्रदीप

वार्ता

image