Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
खेल


बड़ौदा के खिलाफ ड्रा मैच में यूपी को जुटाये 3 अंक

बड़ौदा के खिलाफ ड्रा मैच में यूपी को जुटाये 3 अंक

कानपुर 14 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच मौसम बाधित रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मुकाबला मंगलवार को यहां हारजीत के फैसले के बगैर समाप्त हो गया। यूपी को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले जबकि बड़ौदा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

ग्रीनपार्क मैदान पर उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर पहले खेलते हुये पहली पारी में 431 रन बनाये जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम पहली पारी में 230 रन बनाकर आउट हो गयी। यूपी के कप्तान अंकित राजपूत ने बड़ौदा को फालोआन खिलाने का फैसला किया हालांकि केदार देवधर (51 नाबाद) और विष्णु सोलंकी (58 नाबाद) की टिकाऊ पारी के चलते उनकी टीम की कठिन जीत दिलाने की हसरत धरी की धरी रह गयी। यूपी ने अब तक खेले गये पांच मैचों में 13 अंक हासिल किये है जबकि बड़ौदा दो जीत के साथ चार मैचों में 13 अंक बटोर चुकी है।

चार दिवसीय मैच में मौसम ने खलनायक की भूमिका अदा की। इस दौरान खराब रोशनी और कोहरे के कारण करीब 95 ओवरों का खेल बर्बाद हो गया। पहली पारी में शतक लगाने वाले यूपी के मोहम्मद सैफ को मैन आफ द मैच चुना गया।

सोमवार को भोजनावकाश के बाद शुरू हुये खेल में बड़ाैदा ने दिन की समाप्ति तक मात्र 179 रनों पर आठ विकेट टपका दिये थे हालांकि विराज भोसले (39) और भार्गव भट्ट (20) ने आज निर्धारित समय से करीब 45 मिनट देर से शुरू हुये मैच में संयम से खेलते हुये फालोआन टालने की पुरजोर कोशिश की लेकिन एक रन की कमी से टीम को दोबारा बैटिंग के लिये मैदान पर उतरना पड़ा।

बड़ौदा की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब उनके सलामी बल्लेबाज आदित्य वागमोडे मात्र चार रन के निजी स्कोर पर सौरभ कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गये। बाद में क्रीज पर आये विष्णु सोलंकी ने केदार के साथ मिल कर स्कोरबोर्ड को मंथर गति से आगे बढाना शुरू किया जिन्हे आउट करने के लिये मेजबान गेंदबाजों को पसीने आ गये लेकिन वे टस से मस नहीं हुये। अंतत: चायकाल के कुछ देर बाद दोनाे कप्तानों की रजामंदी से खेल हारजीत के फैसले के बगैर समाप्त घोषित कर दिया गया।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
image