Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र परिषद की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

उप्र परिषद की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लखनऊ,26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विधाईकार्य निबटाने के बाद सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई।

भाेजनावकाश के बाद परिषद में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2019,जल सम्भरण तथा सीवर व्यवस्था (संशोधन) विधेयक भू-गर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) विधेयक और उत्तर प्रदेश का राज्य संप्रतीक (अनुचित प्रयोग का प्रतिषेध) विधेयक ,नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा द्वारा विचार के प्रस्ताव के उपरान्त चारो विधेयक सर्व सम्मति से पारित किये गये।

बाद में नियम-110 के तहत उत्तर प्रदेश हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा प्रणाली में सुधार किये जाने विषयक सूचना पर आधे घण्टे की चर्चा में भाग लेते हुये सपा के शतरुद्र प्रकाश ने कहा की वर्तमान शिक्षा प्रणाली बहुत ही

दोषपूर्ण है। यह लार्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली है जो अंग्र्रेजों की देन है। वर्तमान समय में इसने अपनी उपयोगिता

खो दी है। छात्रों के ज्ञान का मूल्यांकन तीन घण्टे की परीक्षा द्वारा करना अत्यंत दोषपूर्ण है। छात्रों को अपने विद्यालय से दूर दूसरे विद्यालय के सेन्टर से परीक्षा कराना छात्रों की विश्वशनीयता से खिलवाड़ है। छात्र डरे सहमे रहते है वे ठीक से परीक्षा नहीं दे पाते है।

उन्होंने सुझाव देते हुआ कहा इण्टरमीडिएट की दो साल की परीक्षा को एक साल की कर दी जाये। चर्चा में भाग लेते

हुये सपा के शशांक यादव ने प्रोजेक्टविधि द्वारा शिक्षा देने का सुझाव दिया। सपा के संजय मिश्रा ने विभिन्न बोर्डों की

शिक्षा प्रणालियों को समाप्त कर एक समान शिक्षा प्रणाली को लागू करने का सुझाव दिया। चर्चा में सपा की श्रीमती लीलावती कुशवाहा, संजय लाठर एवंबासुदेव ने भी भाग लिया।

नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा ने चर्चा के उत्तर में कहा की विपक्ष ने बडा ही अच्छा विषय चर्चा के लिये चुना है इसके लिये आप सभी को साधुवाद एवं बधाई। आज परीक्षा केवल डिग्रिओं के लिये ही रह गई है इसमें वास्तव में सुधार की जरूरत है जिसमें हमने कई तरह के प्रयास एवं प्रयोग शुरु कर दिये है। छात्रों को कौशल विकास योजना के साथ जोड़ा जा रहा पढाई के साथ-साथ रोजगार प्राप्त हो सकें इसके लिये एक नई योजना बनाई जा रही है। जिसका प्रयोग

निकट भविष्य में विभिन्न जिलों में किया जायेगा जिससे लोगों को पढ़ाई के दौरान ही आय प्राप्त हो सकें।

अन्य सुधारों पर चर्चा करते हुये श्री नेता सदन ने कहा कि वर्तमान परीक्षा को आधुनिक तकनीकि प्रणालियों की देख-रेख में कराई जा रही है जिससे परीक्षा की शुचिता बनी रहें। अन्य सुधार के भी प्रयास किये जा रहे हैं

और आपके सुझाव पर भी विचार होगा। यह चर्चा एक अलग ढंग की चर्चा है। बहुत अच्छी और सकरात्मक है इसके लिये आप सभी को धन्यवाद।

इसके बाद सभापति रमेश यादव ने सदन के संचालन में उन्हें सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद देने

के बाद राष्ट्रगान के पश्चात नेता सदन श्री शर्मा के प्रस्ताव पर सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 का द्वितीय सत्र (मानसून सत्र) 18 जुलाई से प्रारम्भ हुआ था।

त्यागी

वार्ता

More News
image