Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
खेल


सैफ और उपेन्द्र के शतकों से यूपी मजबूत

सैफ और उपेन्द्र के शतकों से यूपी मजबूत

कानपुर 12 जनवरी (वार्ता) मोहम्मद सैफ (123) और उपेन्द्र यादव (100) के शानदार शतकीय प्रहारों की मदद से मेजबान उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप एलीट ग्रुप ए और बी के चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को बड़ौदा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 431 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

जवाब में बड़ौदा ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिये थे। ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय आदित्य बागमोडे (34) और विष्णु सोलंकी (34) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये थे।

दिन के खेल के शुरूआती सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाज सैफ और उपेन्द्र ने करारे प्रहार किये। इस दौरान सैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का अपना चौथा पूरा किया। लुकमल मेरीवाला की गेंद पर मिड विकेट पर आउट होने से पहले सैफ 269 मिनट की पारी में 16 चौके जड़ चुके थे।

सैफ के आउट होने के बाद उपेन्द्र ने तेजी से खेलना शुरू किया और अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया हालांकि शतक पूरा करने की खुशी ज्यादा देर नहीं रही जब स्वनिल सिंह की गेंद को उडाने के प्रयास में वह गली पर खडे केदार देवधर को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 421 रन था। दोनो शतकवीरों द्वारा तैयार बड़े स्कोर के मंच को हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज संभाल नहीं सके और दस रन जोड़ कर बाकी बचे तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गये।

यूपी को पहली पारी को समेटने में बड़ौदा के स्वनिल सिंह (47 रन पर तीन विकेट) की महत्वपूर्ण भूमिका रही जबकि अनुरीत सिंह,लकमल मेरीवाला और भार्गव भट्ट ने दो दो विकेट चटकाये। अतीत सेठ को एक विकेट मिला।

बडौदा की पहली पारी की शुरूआत फीकी रही जब उनके सलामी बल्लेबाज केदार देवधर सातवें ओवर में मध्यम तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का शिकार बनकर पवेलियन लौट गये हालांकि बाद में क्रीज पर आये आदित्य और विष्णु ने खेल के अंतिम सत्र को बगैर नुकसान के निकाल दिया।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image