Friday, Oct 11 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
image
world


अमेरिका का सऊदी केे साथ सबसे बड़ा हथियार समझौता

अमेरिका का सऊदी केे साथ सबसे बड़ा हथियार समझौता

दुबई, 21 मई (वार्ता) अमेरिका और सऊदी अरब ने रिश्तों में गर्माहट लाने के लिए 350 अरब डॉलर के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें 110 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा हथियार समझौता भी शामिल हैं। अपने पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी के किंग सलमान की मौजूदगी में समझौते पर हिस्ताक्षर किये। व्हाइट हाउस का मानना है कि सऊदी के साथ 110 अरब डॉलर का किया गया हथियार समझौता अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा हथियार समझौता है। श्री ट्रंप के साथ सऊदी दौर पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि सऊदी अरब के साथ हुआ हथियार समझौता ईरान के दुष्प्रभाव का जवाब देने के लिए किया गया है। श्री टिलरसन ने संवाददाताओं से कहा,“ रक्षा प्रणाली और सेवाओं का ये पैकेज सऊदी अरब और समूचे खाड़ी क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा को मज़बूती प्रदान करेगा।” राष्ट्रपति ट्रंप अरब इस्लामी अमेरिकी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और यहां पर वह इस्लाम के बारे में अपने विचार रखेंगे। वह इस्लाम के शांतिपूर्ण दर्शन पर बोलेंगे। श्री ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी आए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे समय में आठ दिन के विदेशी दौरे पर हैं जब अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) के निदेशक जेम्स कोमी को पद से हटाने का मामला गर्माता जा रहा है। श्री ट्रंप सऊदी के बाद इसराइल, फ़िलीस्तीन, वेटिकन सिटी और सिसली भी जाएंगे। एजाज वार्ता

More News
बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वफीक सफा को निशाना बनाया गया

बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वफीक सफा को निशाना बनाया गया

11 Oct 2024 | 10:06 AM

यरूशलम, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्य बेरूत पर गुरुवार शाम हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के आंतरिक सुरक्षा मुद्दों के लिए जिम्मेदार और वरिष्ठ सदस्य वफीक सफा को निशाना बनाया गया। यह जानकारी इजरायली सेना रेडियो ने दी।

see more..
ईरान ने अमेरिकी सहयोगियों हमला का जवाब हमला से देने की धमकी दी

ईरान ने अमेरिकी सहयोगियों हमला का जवाब हमला से देने की धमकी दी

11 Oct 2024 | 10:03 AM

तेहरान, 11 अक्टूबर (वार्ता) ईरान ने गुप्त राजनयिक चैनलों के माध्यम से फारस की खाड़ी और मध्य पूर्व में अमेरिकी सहयोगियों पर हमला करने की धमकी दी है। तेहरान ने कहा कि अगर उनके क्षेत्रों या हवाई क्षेत्रों का उपयोग ईरान पर हमला करने के लिए किया जाता है तो वह इसका जवाब हमला से देगा। यह जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अरब अधिकारियों के हवाले से दी।

see more..
image