Friday, Apr 26 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


संसद सदस्यों पर अमेरिकी प्रतिबंध अस्थिरता पैदा करेगा:वेनेजुएला

संसद सदस्यों पर अमेरिकी प्रतिबंध अस्थिरता पैदा करेगा:वेनेजुएला

कराकस, 14 जनवरी (स्पूतनिक) वेनेजुएला ने नेशनल असेंबली के स्पीकर लुइस पारा और छह अन्य मौजूदा तथा पूर्व अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर अमेरिका की निंदा करते हुए कहा है कि इससे देश में व्याप्त राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ेगी।

वेनेजुएला की नेशनल असेंबली ने सोमवार को बयान जारी कर कहा,“वेनेजुएला ,अमेरिकी सरकार के इस कदम की निंदा करता है। नेशनल असेंबली के स्पीकर और अन्य लोगों पर प्रतिबंध लगाने से देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज प्रभावित होंगे।”

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रति वफादर होने पर श्री पारा और छह अन्य मौजूदा तथा पूर्व अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

राष्ट्रपति ने इसी माह श्री पारा को 2020-2021 के लिए वेनेजुएला नेशनल असेंबली का स्पीकर नियुक्त किया था। विपक्षी सांसदों ने हालांकि श्री पारा को स्पीकर नियुक्त करने का विरोध किया था और कहा था कि विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को इस पद पर बने रहना चाहिए।

गौरतलब है कि जनवरी 2019 में विपक्ष के नेता ने श्री मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने श्री गुआइदो का समर्थन किया था जबकि रूस ,चीन और अन्य देश लगातार श्री मादुरो का समर्थन कर रहे हैं।

शोभित आशा

स्पूतनिक

image