Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
Business


अमेरिका-चीन विवाद में शेयर बाजार धराशायी

अमेरिका-चीन विवाद में शेयर बाजार धराशायी

मुम्बई 23 मार्च (वार्ता) आयात शुल्क और बौद्धिक संपदा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए विवाद से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में दुनिया भर के बाजारों के साथ ही आज घरेलू शेयर बाजार ने भी तेज बिकवाली हुयी। वैश्विक गिरावट और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित आठ बैंकों में 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की खबरों से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 409.73 अंक लुढ़ककर 33 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 32,596.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 116.70 अंक फिसलकर 10 हजार अंक के स्तर से नीचे 9,998.05 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित करीब 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिया है और चीन ने भी करारा जवाब देने की धमकी देते हुए अमेरिका के आयातित तीन अरब डॉलर के 128 उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे विवाद को देखते हुए निवेशकों का भरोसा जोखिम भरे निवेश में घट गया है और वे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। अमेरिका और चीन जैसी आर्थिक महाशक्तियों की आंच अन्य देशों पर भी पड़ेगी जिससे दुनिया भर के बाजारों में खलबली मच गयी है।
विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच टोटम इंडस्ट्रीज द्वारा आठ बैंकों को लगभग 1,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने की खबरों से बैंकिंग समूह के सूचकांक में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी। इसी दबाव में सेंसेक्स 355.38 अंक की गिरावट के साथ 32,650.89 अंक पर खुला और पूरे दिन 33,000 के आंकड़े को छू नहीं पाया। कारोबार के दौरान यह 32,720.03 अंक के उच्चतम और 32,483.84 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.24 प्रतिशत फिसलकर 32,596.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की मात्र छह कंपनियां हरे निशान में जगह बना पायीं। शेष 24 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
निफ्टी भी 29.25 अंक की गिरावट में 9,968.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,027.70 अंक के उच्चतम और 9,951.90 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.15 प्रतिशत की गिरावट में 9,951.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 38 में गिरावट और 11 में तेजी रही।
बीएसई में कुल 2,862 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 164 में कोई बदलाव नहंी हुआ जबकि 2,107 में गिरावट और 591 में तेजी रही।
छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.36 प्रतिशत यानी 216.57 अंक लुढ़ककर 15,694.11 अंक पर और स्मॉलकैप 1.54 प्रतिशत यानी 262.94 अंक की गिरावट में 16,801.18 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना/शेखर
जारी वार्ता

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image