Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका-यूनान ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर की चर्चा

अमेरिका-यूनान ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर की चर्चा

वाशिंगटन 07 जून (स्पूतनिक) अमेरिका तथा यूनान ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक के बाद गुरुवार को

यूनान के रक्षा मंत्री एवनगेलोस अपोस्टोलकिस ट्रम्प प्रशासन के दो राजनयिकों के साथ द्विपक्षी सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, “उप विदेश मंत्री जॉन जे. सुलिवन ने द्विपक्षीय रक्षा, सुरक्षा तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को मजबूत करने में सहयोग करने की अमेरिका तथा यूनान की प्रतिबद्धता की पुन:पुष्टि करने को लेकर आज यूनान के रक्षा मंत्री एवनगेलोस अपोस्टोलकिस के साथ बैठक की।”

उन्होंने बताया कि श्री सुलिवन ने बैठक में पूर्वी भूमध्यसागर तथा बाल्कन में स्थिरता कायम करने में यूनान की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ दोनों नेताओं ने इस दौरान दोनों देश के बीच दिसंबर 2018 में शुरू हुई रणनीतिक वार्ता को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

image