Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका ने यूक्रेन के नये कानून का किया स्वागत

अमेरिका ने यूक्रेन के नये कानून का किया स्वागत

वाशिंगटन 07 जुलाई (रायटर) अमेरिका ने शुक्रवार को यूक्रेन के सुरक्षा क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों और नाटो और यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं के बीच ‘अंतर अभियान’ का आसान बनाने वाले नये कानून को क्रियान्वित करने को लेकर उसकी सराहना की।

अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने बयान में यह बात कही।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इस नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून से यूक्रेन के पश्चिमी देशों के साथ एकजुटता और समाकलन बढ़ेगा। विभाग ने कहा, “अमेरिका यूक्रेन के रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र के सुधारों में मदद करने के लिए तैयार है ताकि उसकी अपने भौगोलिक क्षेत्र की रक्षा करने की क्षमता में बढ़ोतरी की जा सके।”

दिनेश

रायटर

image