Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
खेल


स्कूलाें से ही निकलेंगे चैंपियन : इब्सा

स्कूलाें से ही निकलेंगे चैंपियन : इब्सा

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) इंडियन ब्लाइंड एसोसिएशन (इब्सा) का मानना है कि स्कूली स्तर विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने से ही चैंपियन खिलाड़ी बाहर निकलकर आएंगे और देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाएंगे।

इब्सा के महासचिव ए डेविड ने ऊषा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फाॅर ब्लाइंड 2018 से इतर यूनीवार्ता से कहा कि ब्लाइंड स्कूलों, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में विभिन्न खेलों को अधिक से अधिक खिलाड़ियों तक पहुंचाने के लिए हम 2005 से ही इन जगहों पर खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं ताकि स्कूली स्तर से ही खिलाड़ी मजबूत हो और वे देश के लिए पदक जीत सके।

डेविड ने कहा,“ पूरे देश में इब्सा के करीब 200 सदस्य हैं। इब्सा 2009 से प्रत्येक साल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फाॅर ब्लाइंड का आयोजन करती अा रही हैं और इस साल भी 18 राज्यों के करीब 500 से अधिक कबड्डी, जूडो और भारोत्तोलन के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहें हैं। इन खेलों को हम विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थाओं में जमीनी स्तर शुरु करते हैं ताकि यहां से ही चैंपियन बाहर निकले आए पैरालंपिक में देश को पदक दिलाए।”

यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसी चैंपियनशिप के लिए सरकार से भी उन्हें मदद मिलती है, डेविड ने कहा,“ मेरा मानना है कि जब आप ब्लाइंड के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरु करते हैं ताे लोग खुद ब खुद इससे जुड़ जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार हमें सहयोग नहीं करती है। मेरा मानना है कि विभिन्न खेल निकायों में उन लोगों को शामिल करना चाहिए जो खेलों से जुड़े रहे हों।”

उन्होंने कहा,“ इब्सा पिछले 30 वर्षाें से काम कर रहा है। इस दौरान हमने पांच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर जब हम हिस्सा लेते हैं तो इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को लिखते हैं और वह हर तरीके से हमारी मदद करते हैं। ऐसे ही जब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते हैं तो भी साई हमारी मदद करती है। पिछले साल जब 24 सदस्यों का एक दल दक्षिण कोरिया गया था तो साई ने हर तरीके से हमारी मदद की थी।”

डेविड ने साथ ही कहा,“ मैं इसे भेदभाव तो नहीं कहूंगा, लेकिन सरकार जैसे अन्य खेलों के लिए सुविधाएं मुहैया कराती है, हम चाहते हैं तो वैसी ही सुविधाएं हमें भी मिले। जैसे अभ्यास के लिए सेंटर, और इस तरह के खेलों का बड़े स्तर पर खेलों का अायोजन करने के लिए सरकार हमारी मदद करें।”

एजाज राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image