Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
खेल


उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को दो दिन में पीटा

उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को दो दिन में पीटा

रोहतक, 31 दिसम्बर (वार्ता) गेंदबाजों के लिए मददगार रोहतक के बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे ही दिन सोमवार को छह विकेट से पीट दिया और छह अंक हासिल कर लिए।

हरियाणा की टीम कल पहली पारी में 43 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गयी थी जबकि उत्तर प्रदेश की पारी 133 रन पर सिमटी थी। हरियाणा ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 10 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 129 पर सिमट गयी। हरियाणा की तरफ से ओपनर अंकित कुमार ने सर्वाधिक 51 और जयंत यादव ने 26 रन बनाये।

पहली पारी में 33 रन पर सात विकेट लेने वाले सुबोध कुमार ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 32 रन पर छह विकेट लिए और मैच में 13 विकेट पूरे किये। अंकित राजपूत ने 35 रन पर दो विकेट लिए। सौरभ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

उत्तर प्रदेश ने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य 21.2 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाकर हासिल कर लिया। ओपनर समर्थ सिंह ने 64 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 19 और रिंकू सिंह ने नाबाद 20 रन बनाये।

उत्तर प्रदेश की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 38 अंकों के साथ ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष स्थान पर है। इस जीत से उत्तर प्रदेश ने नॉकऑउट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। हरियाणा को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह 16 अंकों के साथ ग्रुप सी में सातवें स्थान पर है।

 

image