Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को हराया

खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को हराया

देवरिया, 04 जनवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में पांच दिवसीय राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप बालक/बालिका के दूसरे दिन बालकों के हुए मैच में उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को पराजित किया।

शनिवार को बालक वर्ग का पहला मुकाबला विद्या भारती एवं दमन दीव के बीच खेला गया। इस मैच में विद्या भारती ने एकतरफा मुकाबले में 23-1 से दमन दीवार को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर के मैच में भी बालिका वर्ग की ही भांति बालकों ने भी 10-2 से मुकाबले को अपने नाम किया। केरल एवं मणिपुर के बीच हुए मैच में केरल ने मणिपुर को 25-15 से शिकस्त दी।

बालिका वर्ग में गुजरात एवं उत्तराखंड के बीच मैच कोर्ट नंबर चार पर खेला गया। जिसमें गुजरात ने 20-5 से उत्तराखंड को शिकस्त दी। बालक वर्ग का उडीसा एवं केवीएस के बीच कोर्ट नंबर पांच पर मैच खेला गया। इस करीबी मैच में उडीसा ने 14-12 से केवीएस पर फतह हासिल की। बालिका वर्ग से छत्तीसगढ एवं त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में छत्तीसगढ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 14-2 से त्रिपुरा को शिकस्त दी। बालक वर्ग में तमिलनाडु ने हरियाणा पर 18-16 से, राजस्थान ने बिहार पर 13-10 से, महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल पर 13-10 से, आंध्र प्रदेश ने पॉन्डिचेरी को 24-15 से, एनवीएस ने सीबीएसईडब्ल्यूएसो पर एकतरफा 16-1 से, दिल्ली ने उत्तराखंड पर 18-9 से, तेलंगाना ने पंजाब पर 23-14 से, कर्नाटक ने मध्य प्रदेश पर 18-8 से, विद्या भारती को आंध्र प्रदेश ने 14-13 से, तमिलनाडु ने उत्तराखंड पर 25-8 से जबरदस्त जीत दर्ज की।

वही बालक वर्ग के दो मैच एकतरफा खेले गए जिसमें जीत का अंतर अंकों के साथ पाली भी रहा। उडीसा ने जम्मू कश्मीर को एक पाली एवं 25-7 से, केरल ने सीबीएसईडब्ल्यूएसो को 9-0 एवं एक पाली से करारी शिकस्त देकर आगे के राउंड में जगह बनाई। बालिका वर्ग के खेले गए अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 14-7 से, राजस्थान ने चंडीगढ को 10-4 से, पश्चिम बंगाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार पर 12-7 से, आंध्र प्रदेश ने त्रिपुरा पर 9-2 से, मणिपुर ने सीबीएसईडब्लूएसओ को 13-7 से, कर्नाटक ने उत्तराखंड पर शानदार खेल खेलते हुए 17-2 से, पॉन्डिचेरी ने तेलंगाना पर 13-6 से, राजस्थान ने दमन दीव को 24-3 से, करीबी मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने विद्या भारती को 14-13 से, उडीसा ने आंध्र प्रदेश को 6-4 से, एकतरफा मुकाबले में पंजाब ने सीबीएसई डब्ल्यूएसो को 29-2 से करारी शिकस्त दी।

बालिका वर्ग के ही अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 20-3 के आसान मुकाबले में शिकस्त दी, सीआईएससीई ने दादर नगर हवेली को 13-5 से, एनवीएस ने बिहार को 15-5 से, केरल ने दादर नगर हवेली को 15-2 एवं 3.30 मिनट से जीत दर्ज की। पंजाब की बालिका पंजाब ने मणिपुर को 10-5 से पराजित किया। बालिका वर्ग की मेजबान यूपी की टीम ने शानदार खेल को जारी रखते हुए चंडीगढ को 12-1 से और यूपी बालकों की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कडे मुकाबले में 17-14 से केवीएस को हराया।

सं भंडारी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image