Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

झांसी में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

झांसी 24 जनवरी (वार्ता) वीरांगना नगरी झांसी में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया और इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, सम्मान और टूलकिट आदि बांटी गयी।

यहां स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक दिन है, क्यों कि आज ही के दिन 24 जनवरी,1950 को उत्तर प्रदेश को राज्य का स्थान प्राप्त हुआ और उसे विशिष्ठ पहचान मिली। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश यूनाईटेड प्रदेश का भाग था, जिसमें मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्य शामिल थे। इस प्रदेश का देश की आजादी, गौरवशाली ऐतिहासिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक धरोहर, राजनीति आदि में विशेष स्थान एवं योगदान रहा है और जिसका महत्व आज बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष प्राथमिकता बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर केंद्रित है, इसलिए अनेकों परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। जब भी कोविड महामारी की बात की जाएगी तो उत्तर प्रदेश का भी नाम इसमें शामिल होगा।

सांसद सहित समस्त मा. विधायकों द्वारा विकास में विशिष्ट योगदान के लिए अमित सिंह फूलों की खेती, ओपी सिंह सीईओ बलिनी दुग्ध उत्पादन समिति, विवेक बंसल निदेशक पीतांबरा बुक, आकांक्षा ताम्रकार पेपर वर्क, अनुपम निरंजन वुडन क्राफ्ट के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही नगर विकास विभाग द्वारा संचालित “ आसरा योजना ” के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत खेल एवं सांस्कृतिक समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 19 बेटियों का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 40 कृषक बंधुओं का भी सम्मान हुआ, जिसमें विशेष रुप से श्री वीर सिंह निवासी ग्राम गणेशगढ़ वर्मी कंपोस्ट खाद बनाए जाने पर और जैविक उत्पादन पर उनका विशेष सम्मान किया गया। माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत विद्युत चालित चाक वितरण तथा माटी कला ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

समारोह में मुख्यमंत्री ग्रामीण ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 08 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 11, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 50, ओडीओपी के 250 लाभार्थियों को टूलकिट भी वितरित करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में माननीयों द्वारा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने पर श्री सिरोमन सिंह को गोकुल पुरस्कार एवं श्री संतोष सिंह को नंद बाबा पुरस्कार से दुग्ध उत्पादकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया।उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबधित जानकारी, उत्पादनों एवं उपकरणों पर आधारित स्टालों का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया।

विधायक सदर रवि शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर समस्त जनपद वासियों को बधाई दी। सपनों का उत्तर प्रदेश विकास में सभी की भागीदारी है, तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में जो उद्योग सर्जन और विकास का जो माहौल बना है वह सभी ने अनुभव किया है। गांव में हर घर नल जल योजना से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाने के साथ ही मुख्यमंत्री जी की चिंता कि बुंदेलखंड का विकास कैसे हो पर निरंतर बनी हुई है।

कार्यक्रम में विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि देव प्रदेश है हमारा उत्तर प्रदेश, जब भगवान को धरती पर आना पड़ा तो वह उत्तर प्रदेश में ही जन्म लिए। उन्होंने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश न्यूज़ उत्तर प्रदेश हो गया था लेकिन योगी जी के आने के बाद प्रदेश में अपहरण लूट सब खत्म हो गई हैं विकास और सिर्फ विकास ही प्राथमिकता है।उत्तर प्रदेश दिवस समारोह पर श्री राम तीर्थ सिंघल ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के चेहरे पर प्रश्न ही थे, उत्तर नहीं था लेकिन अब सामाजिक समरसता के साथ उत्तर प्रदेश विकास में 21 साबित हो रहा है। योगी जी ने ऐसी नीतियां बनाई निर्णय लिए जिनका अनुसरण दूसरे प्रदेश भी कर रहे हैं। विश्व में महामारी का जिक्र जब होगा तो झांसी की बात अवश्य होगी, उन्होंने महामारी में सहयोग देने वाले समस्त संगठनों- बुद्धिजीवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में विधायक मऊरानीपुर श्री बिहारी लाल आर्य, विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री हरगोविंद कुशवाहा ने भी अपनी विचार प्रकट किए।उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का प्रारंभ “ सरस्वती वंदना ” से आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राई नृत्य का प्रस्तुतीकरण भी हुआ सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा उक्त मोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसका सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज झांसी के छात्रों द्वारा मोनिया नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जहां एक और लोकनृत्य प्रस्तुत किया वहीं श्री सीताराम कुशवाहा एंड पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के कृतित्व पर बुंदेली प्रस्तुति भी की गई।

कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों एवं नागरिकों के प्रति आभार मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम व्यास ने किया।कार्यक्रम में कृषि, उद्योग, बाल विकास एंव महिला कल्याण, विकास, पंचायत राज, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी जेआर राम, बीएसए हरिवंश कुमार,एसीआई अमित द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

सोनिया

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image