खेलPosted at: Nov 23 2024 6:25PM रोमांचक मुकाबले में राजस्थान से एक रन से हारा उत्तर प्रदेश
पुणे 23 नवंबर (वार्ता) प्रिया वर्मा की घातक गेंदबाजी के बावजूद उत्तर प्रदेश की अंडर 15 बालिका टीम राजस्थान से एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मात्र एक रन से हार गयी।
एमसीए ग्राउंड पर शनिवार को खेले गये मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुये 151 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में यूपी की लड़कियां 150 रनो पर ढेर हो गयीं। यूपी के लिए पहले विकेट पर आफरीन शमीम और आन्या उपाध्याय के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन उसके बाद यूपी की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
यूपी की ओर से आन्या उपाध्याय ने 78 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इसके अलावा आफरीन शमीम ने 47 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। इसके अलावा यशिका 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से तेज 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। अन्य बल्लेबाजों में सिर्फ गरिमा सिंह (16) ही दो अंकों का स्कोर बना सकीं।
राजस्थान की ओर से रोचेली यादव ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। रोचेली ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 48 रनों का योगदान किया था, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। दो विकेट माहिरा खान को मिले।
इससे पहले प्रिया वर्मा ने पांच विकेट लेकर राजस्थान की पारी को 151 रनों पर रोक दिया था। लेकिन यूपी की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान की टीम के लिए रोचेली यादव ने 48 और काव्या बिश्नोई ने 38 रनों की शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम के स्कोर को डेढ़ सौ से ऊपर पहुंचाने में अहम योगदान किया। राजस्थान की पारी 33 ओवरों में खत्म हुई।
यूपी के लिए प्रिया वर्मा ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए, लवि पाल ने 21 रने देकर दो विकेट, जबकि गरिमा सिंह ने एक विकेट लिया।
प्रदीप
वार्ता