Saturday, Dec 7 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


----

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से धारा 370 बहाल की बात करती है लेकिन भाजपा ने उसे दफन कर दिया है, दोबारा वह अब कभी नहीं आएगा। कांग्रेस क्यों धारा 370 बहाल की बात करती है, इससे लगता है उनके मंसूबे ठीक नहीं है।
श्री योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन की गारंटी दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का मतलब समाधान होता है समस्या नहीं। उस सरकार को डूब मरना चाहिए जो सरकार गरीब और अन्नदाता किसान और युवा की आवाज नहीं सुनती हो। सरकार का मतलब समस्या के सामने लाचार होना नहीं बल्कि समस्या का चुनौती के रूप में स्वीकार कर उखाड़ फेंकना।
भाजपा सरकार किसी भी समस्या को उखाड़ फेंकने में विश्वास करती है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार समर्पित भाव से लगातार काम कर रही है। सपा के शासनकाल में सरकार का मतलब समाधान नहीं बल्कि समस्या थी। सपा तो अपराधियों और दंगाइयों का जमावड़ा भर रह गया है।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि यह चुनाव वर्तमान को संवारने और भविष्य को बनाने का चुनाव है। आप लोग क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में विजयी बनाने का कार्य करें।
श्री योगी ने कहा कि 2013 में भी प्रयागराज में कुंभ हुआ था, उस समय की दुर्व्यवस्था किसी से छिपी नहीं थी। 2019 का कुंभ भी आप लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में शामिल कराया। वर्ष 2025 के जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। देश दुनिया से करोडो श्रद्धालु यहां आएंगे और इसकी भव्यता और दिव्यता को देखकर एक बार फिर अचंभित होंगे।
दिनेश, सोनिया
वार्ता
More News
योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

06 Dec 2024 | 11:47 PM

लखनऊ 06 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

see more..
योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

06 Dec 2024 | 11:44 PM

वाराणसी, 6 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

see more..
image