Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:20 Hrs(IST)
image
खेल


खाडे 50मी.बटरफ्लाई फाइनल में

खाडे 50मी.बटरफ्लाई फाइनल में

जकार्ता, 23 अगस्त (वार्ता) भारत के वीरधवल खाडे ने 18वें एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियेागिता में गुरूवार को पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर पदक की उम्मीद बंधा दी।

खाडे इससे पहले मंंगलवार को 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में पांचवें नंबर पर रहकर कांस्य से चूक गये थे। लेकिन 50 मीटर बटरफ्लाई में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी दूसरी हीट में 24.09 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। इस स्पर्धा के अन्य भारतीय खिलाड़ी अंशुल कोठारी अपनी हीट-1 में 24.45 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे लेकिन ओवरऑल वह 28वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके।

हालांकि खाडे ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में निराश किया और अपनी हीट-4 में वह आखिरी आठवें नंबर पर रहे। वह 59.11 सेकंड का समय लेकर ओवरऑल 43वें पायदान पर रहे। इसी स्पर्धा के अन्य भारतीय तैराक आरोन डीसूजा ने 51.50 सेकंड का समय लिया और ओवरऑल 27वें नंबर पर रहे। दोनों भारतीय इस स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके।

पुरूषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज तीसरी हीट में दो मिनट 02.97 सेकंड का समय लेकर तीसरे नंबर पर रहे अौर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि दूसरी हीट में अन्य भारतीय अद्वित पेज दो मिनट 06.85 सेकंड का समय लेकर पांचवें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image