खेलPosted at: Aug 3 2018 9:11PM
Shareवीनस विलियम्स क्वार्टरफाइनल में
सैन जोस, 03 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की वीनस विलियम्स ने निर्णायक सेट में अपनी लय हासिल करते हुए ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-4 4-6 6-0 से पराजित कर सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
38 वर्षीय वीनस ने मैच में छह बार वाटसन की सर्विस तोड़ी और दो घंटे में मैच का निपटारा कर दिया। सात बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन का अगला मुकाबला यूनान की मारिया सक्कारी से होगा जिन्होंने हंगरी की तिमिया बाबोस को 6-0 6-1 से पराजित किया।