राज्य » अन्य राज्यPosted at: Oct 26 2024 11:12PM विहिप ने की तेलंगाना-कर्नाटक में वक्फ बोर्ड के भूमि पर दावों की आलोचना
हैदराबाद 26 अक्टूबर (वार्ता) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने तेलंगाना में हैदराबाद के मलकाजगिरी में 750 एकड़ और कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 1,500 एकड़ भूमि पर वक्फ बोर्ड के दावे की आलोचना की है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रविनुथला शशिधर ने शनिवार को एक बयान जारी कर वक्फ बोर्ड के हाल में किये गये दावों की निंदा की और उसे ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।
श्री शशिधर ने वक्फ बोर्ड की कार्रवाइयों को चुनौती देने वाले स्थानीय आंदोलनों और कानूनी कार्रवाइयों के लिए समर्थन की प्रतिबद्धता जतायी।
अशोक, उप्रेती
वार्ता