Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


उप राष्ट्रपति कल एकदिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार

उप राष्ट्रपति कल एकदिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार

पटना 03 अगस्त (वार्ता) उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के कल एकदिवसीय बिहार दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

श्री नायडू का कल दिन के ग्यारह बजे यहां के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा आएंगे। इसके बाद वह बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां वह केंद्रीय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद निकट के पटना विश्वविद्यालय के ही साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वह एक डाक टिकट, एक स्मारिका, पटना विश्विद्यालय के जर्नल एवं शैक्षणिक कार्यपद्धति पर एक पुस्तक का विमोचन करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद उप राष्ट्रपति करीब तीन बजे पटना के कंकड़बाग में सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वह पटना उच्च विद्यालय के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप राष्ट्रपति का काफिला जिल मार्गों से गजुरेगा उन इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है।

image