खेलPosted at: Nov 30 2024 7:15PM विक्ट्री और जगुआर के बीच विमेंस चैंपियनशिप के सेमीफइनल में होगी भिड़ंत
नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) विक्ट्री स्पोर्ट्स क्लब और जगुआर फुटबाल क्लब की टीमें के बीच विमेंस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में होगी भिंड़त।
आज यहां जानकी देवी कॉलेज मैदान पर विक्ट्री ने ग्रोइंग स्टार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से और जगुआर ने पंजाब हीरोज़ एफसी को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ग्रोइंग स्टार की लड़कियों को विक्ट्री के सामने कड़ा संघर्ष करना पड़ा। हालांकि अंकिता ने दो बेहतरीन गोल जमाए लेकिन सिमरन स्वाति और जेल ग्रोवर के गोलों से विक्ट्री ने रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्वाति को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं पंजाब हीरोज पर जगुआर की जीत में सपना ने दो और काजोल देवगन और अंजलि कुमारी ने एक एक गोल के योगदान टीम ने अंतिम चार में प्रवेश किया।
राम
वार्ता