Friday, Mar 29 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
खेल


उदय भान की जीत में चमके गुलजार और यश

उदय भान की जीत में चमके गुलजार और यश

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (वार्ता) मैन ऑफ द मैच दिल्ली के अंडर-19 खिलाड़ी गुलजार सिंह संधू के हरफनमौला खेल (48 नाबाद, दो छक्के, दो चौके, 39 गेंदें व दो कैच और दो स्टंपिंग) तथा कप्तान यश कोठारी के शानदार प्रदर्शन (2/38 व 44 रन) की बदौलत उदय भान क्रिकेट अकादमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रण स्टार क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

रण स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में 240 रन बनाए। जवाब में उदय भान क्रिकेट अकादमी ने 37.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 241 रन बना लिए। मुख्य अतिथि रवि आनंद ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुलजार को प्रदान किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रण स्टार क्लब के ओपनर्स अभिषेक गोस्वामी (50 रन, 10 चौके, 38 गेंदें) व राहुल यादव (20) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन गोस्वामी के आउट होते ही रण स्टार ने अगले 32 रनों पर चार विकेट और खो दिए। अंतिम ओवरों में नितिन सिंह (37) व सुनील दलाल (50) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम के स्कोर को 240 रनों तक पहुंचा दिया। उदय भान क्रिकेट अकादमी की ओर से करण शर्मा (3/36) और यश गर्ग (2/27) सफल गेंदबाज रहे ।

जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य पाने उतरी उदय भान अकादमी के ओपनर्स कुंवर पाठक (38 रन, तीन छक्के, चार चौके, 29 गेंदें) व देव बत्रा (9) ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन सुनील दलाल (4/37) ने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ी आउट कर रण स्टार की मैच में वापसी करवा दी।

चौथे विकेट के लिए यश कोठारी व सुफियान आलम (54 रन, एक छक्का, सात चौके, 41 गेंदें) ने 85 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 134 रनों तक पहुंचा दिया। तेजस बरोका (3/58) ने यश कोठारी और करण शर्मा (9) को आउट कर मैच में एक बार फिर से वापसी की। लेकिन गुलजार सिंह संधू ने न केवल अंत तक बल्लेबाजी की बल्कि 48 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में जगह दिला दी।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image