खेलPosted at: Nov 25 2024 10:26PM यूनाइटेड भारत और नेशनल यूनाइटेड की जीत
नयी दिल्ली 25 नवंबर (वार्ता) यूनाइटेड भारत एफसी और नेशनल यूनाइटेड एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए।
डॉ. बी आर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच फजल के गोल से यूनाइटेड भारत ने हिन्दुस्तान एफसी को 1-0 से हराया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड ने सांगोट जार्ज के गोल की बदौलत तरुण संघा पर 1-0 से जीत दर्ज की। नेशनल यूनाइटेड के राम स्वरूप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंक तालिका की फिसड्डी टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों की कमजोर निशानेबाजी के कारण गोल नहीं निकल पाए। यूनाइटेड भारत और हिन्दुस्तान एफसी ने आठ-आठ मैच खेलकर क्रमश: छह-छह अंक जुटा लिये हैं। नेशनल यूनाइटेड के नौ और तरुण संघा के सात अंक बने हैं। हालांकि अभी लंबा सफर तय करना है।
राम
वार्ता