नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कर्नाटक में वक्फ भूमि विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व से किसानों से माफी मांगने की मांग की है।
श्री बंसल ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "जब जिहादी मानसिकता की पोल खुली तो कर्नाटक कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी!! कट्टरपंथियों को कैबिनेट में रखोगे तो कुकर्म करेंगे ही! गैर मुस्लिमों की, विशेषकर किसानों की, उपजाऊ भूमि को चोरी छुपे रातों रात वक्फ के नाम करने के षड्यंत्रों के उजागर होते ही राज्य की कांग्रेस सरकार बेनकाब हो गई।"
उन्होंने कहा, "मां भारती की पवित्र भूमि को जिहादी बोर्ड के कब्जे में देने के अपने निर्णय को तो उसने वापस ले लिया, किंतु उन सैकड़ों निर्दोष पीड़ित परिवारों को उस गंभीर पीड़ा की क्षतिपूर्ति कैसे करेगी सरकार!! पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस षड्यंत्र में शमिल मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकलकर उन सभी किसानों तथा अन्य भू स्वामियों से करबद्ध क्षमा याचना करनी चाहिए, जो एक लंबे समय से इस आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के शिकार रहे। "
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वक्फ भूमि के मुद्दों पर किसानों को भेजे गए सभी नोटिस तुरंत वापस लें। राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और कर्नाटक वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुयी उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।
संतोष
वार्ता