Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे विजयन

केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे विजयन

तिरुवनंतपुरम, 13 अगस्त (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन राज्य के मलप्पुरम और वायनाड जिलों के बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हो गये हैं।

इन जिलों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को श्री विजयन के साथ राजस्व मंत्री ई च्रदंशेखरन, मुख्य सचिव टॉम जोस, पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य भी भारतीय वायुसेना के विमान एएन32 से यहां से कोझिकोड के लिए रवाना हुए।

वे सभी कोझिकोड में कारीपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से मलप्पुरम और वायनाड जिलों के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस दौरान श्री विजयन और अन्य इन जिलों के विभिन्न राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आज शाम को तिरुवनंतपुरम लौट आएंगे।

image