Friday, Dec 8 2023 | Time 04:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नारायणी का उग्र रूप देख सहमे ग्रामीण

नारायणी का उग्र रूप देख सहमे ग्रामीण

कुशीनगर 02 अगस्त (वार्ता) नेपाल की पहाड़ियों और सीमावर्ती इलाकों में हो रही मूसलधार बरसात से कुशीनगर जिले में नारायणी नदी उफान मारने लगी है।

नदी के बढ़ते जलस्तर परेशान दियारा के गांव महदेवा , शाहपुर, मरिचहवा, बसंतपुर, नारायणपुर, हरिहरपुर के ग्रामीणों के हाथ नारायणी नदी की प्रार्थना के लिए उठ जाते हैं। मंगलवार को नारायणी का उग्र रूप देख महदेवा के लोगों ने पूजा की और रहम की भीख मांगी।

दोपहर बाद अचानक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से फसल नदी में समाहित होती जा रही है। आशियाने पर भी खतरा मडराने लगा है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने पौने दो करोड़ खर्च कर लगभग 1750 मीटर लंबाई में नदी में परक्यूपाइन लगाकर जिम्मेदारी पूरी कर ली है।

ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रतिवर्ष बाढ़ से बचाव के नाम पर विभाग करोड़ों रुपये पानी में बहा देता है। जितना धन परक्यूपाइन पर खर्च किया गया है, अगर वह बांध के निर्माण के लिए लगाया जाता तो हमेशा के लिए बाढ़ की त्रासदी से मुक्ति मिल जाती।

सं प्रदीप

वार्ता

image