खेलPosted at: Jul 18 2018 10:32PM
Shareविनेश कुंडू ने भारत को दिलाया कांस्य पदक
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) पहले दिन एक स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीतने वाले मेजबान भारत को एशियाई जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को मात्र एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत को यह कांस्य पदक विनेश कुंडू ने ग्रीको रोमन के 97 किग्रा वर्ग में दिलाया।
यहां केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को ग्रीको रोमन में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मिला था लेकिन दूसरे दिन मैट पर उतरे पांच ग्रीको रोमन पहलवानों में से सिर्फ एक ही पदक जीत सका। भारत ने इस तरह ग्रीको रोमन में अपना अभियान एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक सहित पांच पदकों के साथ समाप्त किया।