Friday, Mar 29 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
खेल


विराट अपने समकालीनों से कहीं आगे : संगकारा

विराट अपने समकालीनों से कहीं आगे : संगकारा

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के विजेता रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने सोमवार को कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं।

संगकारा ने कहा कि विराट अपने समकालीनों से कहीं आगे निकल गए हैं। विराट ने 222 वनडे मैचों में 59.50 के औसत से कुल 39 शतक बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उनके 77 मैचों में 25 शतक हैं। वर्ष 2018 विराट के लिए कई मायनों में यादगार रहा है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का टेस्ट और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीता, साथ ही वह टेस्ट एवं एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

उन्होंने कहा,“विराट के खेल में सब कुछ जबरदस्त है। मुझे लगता है आज के क्रिकेट में वह विश्व के किसी भी खिलाड़ी से अव्वल है। मुझे लगता है कि वह क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। उनके पास रन बनाने की जबरदस्त भूख है और उनके पास एक बहुत ही ठोस तरीका है जिसपर वह विश्वास रखते हैं। उनमें अपने प्रदर्शन को बार-बार दोहराने की अविश्वसनीय क्षमता है। वह स्थिति को बखूबी समझते है और उस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं।”

संगकारा ने कहा,“वह बहुत उत्साही व्यक्ति है आप उनके भाव को मैदान पर देख सकते हैं। मुझे लगता है कि यह केवल एक पहलू की बात नहीं है यह एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रुप में दोनों पहलुओं की बात है। उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर और अपने व्यवहार को जिस तरह बदला है वह अनुकरणीय है।”

संगकारा के अलावा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी माहेला जयवर्दधने भी विराट के मुरीद हो गए और उन्होंने कहा, “विराट के पास ना सिर्फ काबिलियत है बल्कि वह दबाव को भी बखूबी संभालते हैं।”

 

More News
अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

29 Mar 2024 | 7:16 PM

वाशिंगटन 29 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने कनाडा के साथ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया है।

see more..
पोरबंदर में मंडाविया ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला

पोरबंदर में मंडाविया ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला

29 Mar 2024 | 7:13 PM

पोरबंदर 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के पोरबंदर ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर बल्लेबाजी में हाथ अजमाया।

see more..
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image