Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
खेल


विराट का 40वां शतक, भारत का स्कोर 250

विराट का 40वां शतक, भारत का स्कोर 250

नागपुर, 05 मार्च (वार्ता) भारतीय कप्तान विराट कोहली के (116) रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया। विराट ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और भारत की पारी 48.2 ओवर में 250 रन पर सिमट गयी।

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। रोहित मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पेट कमिंस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा कर दिया।

एक समय 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को विराट और शंकर ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शंकर के आउट होने के बाद जहां एक तरफ भारतीय पारी धाराशायी हो रही थी तो वहीं दूसरे छोर से विराट सधी हुई पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाते रहे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारत की पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायुडू ने 18, केदार जाधव ने 11 और कुलदीप यादव ने तीन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जम्पा ने 62 रन देकर दो विकेट लिया। नाथन कोल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियॉन को एक-एक विकेट मिला।

 

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image