Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
खेल


समझ से परे है विराट की कप्तानी: गंभीर

समझ से परे है विराट की कप्तानी: गंभीर

मुंबई, 30 नवंबर (वार्ता) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आलोचना करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करने पर सवाल उठाया है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को अपने पहले स्पैल में दूसरा और चौथा ओवर डालते हुए महज सात रन दिए थे। इसके बाद पहले पॉवर प्ले में उनसे केवल एक और ओवर कराया गया। बुमराह ने पारी का नौंवां ओवर डाला। गंभीर ने कहा कि उनकी समझ से परे है कि बुमराह को नयी गेंद से केवल दो ओवर क्यों कराए गए।

गंभीर ने रविवार को मैच के बाद क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में कहा,“ ईमानदारी से कहूं तो मुझे विराट की कप्तानी समझ नहीं आई। हम इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं कि हमें अधिक से अधिक विकेट लेना होगा और हमें ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन अप का काट निकालना है, लेकिन विराट अपने महत्वपूर्ण गेंदबाज बुमराह से नयी गेंद से दो ओवर ही करा रहे हैं। आमतौर पर एकदिवसीय मैच में 4-3-3 ओवरों के स्पैल होते हें और किसी गेंदबाज से अधिकतम एक स्पैल में चार ओवर करवाए जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “अगर आप नयी गेंद के साथ दो ओवर गेंदबाजी कराकर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को रोकते हैं तो मेरे लिए यह कप्तानी समझना मुश्किल है। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। भारत की हार हुई, क्योंकि खराब कप्तानी थी।”

टीम चयन पर भी प्रश्न उठाते हुए गंभीर ने कहा, “वह वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दूबे को एकदिवसीय में शामिल कर सकते थे। इससे पता चलता कि वे एकदिवसीय में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं तो यह कहीं न कहीं से टीम चयन में कमी दर्शाता है। जब तक हम किसी को मौका नहीं देंगे तो हमें पता कैसे लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितना बेहतर है।”

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो एकदिवसीय मैचों में 370 से अधिक का स्कोर खड़ा किया और दूसरा एकदिवसीय मैच 51 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 374 रन बनाकर 66 रन से मैच जीता था।

शुभम राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image