Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
खेल


विराट, सचिन ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

विराट, सचिन ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

नयी दिल्ली, 24 मई (वार्ता) भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तथा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिये बधाई दी हैं।

क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड जीत पर बधाई दी है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने पीएम मोदी को शुभकानाएं देते हुए कहा,“नरेंद्र मोदी जी को लोकसभा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई। बेहतर और नए मजबूत देश के विकास के लिए देश आपके साथ हैं।”

भारतीय कप्तान विराट ने ट्वीट कर लिखा, “नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने पर शुभकमनाएं। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत नए कीर्तिमान रचेगा। जय हिन्द।”

दो बार तिहरा शतक लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम को बधाई देते हुए कहा, “भारत जीत गया है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया है। शानदार जीत के लिये श्री मोदी को बधाई। आपकी दूसरी पारी अधिक बेहतर हो और आपके नेतृत्व में देश और तरक्की करे।”

सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “देश के लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी दूसरी पारी के लिए बहुत-बहुत शुभकानाएं। आपका यह कार्यकाल भी शानदार हो।”

इसके अलावा पार्थिव पटेल, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनावों में मिली जीत के लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और खिलाड़ियों से भी संवाद करते रहते हैं। वह विराट कोहली के शादी के रिसेप्शन समारोह में भी शामिल हुए थे।

 

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image