Friday, Apr 19 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
खेल


विराट, सचिन ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

विराट, सचिन ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

नयी दिल्ली, 24 मई (वार्ता) भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तथा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिये बधाई दी हैं।

क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड जीत पर बधाई दी है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने पीएम मोदी को शुभकानाएं देते हुए कहा,“नरेंद्र मोदी जी को लोकसभा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई। बेहतर और नए मजबूत देश के विकास के लिए देश आपके साथ हैं।”

भारतीय कप्तान विराट ने ट्वीट कर लिखा, “नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने पर शुभकमनाएं। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत नए कीर्तिमान रचेगा। जय हिन्द।”

दो बार तिहरा शतक लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम को बधाई देते हुए कहा, “भारत जीत गया है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया है। शानदार जीत के लिये श्री मोदी को बधाई। आपकी दूसरी पारी अधिक बेहतर हो और आपके नेतृत्व में देश और तरक्की करे।”

सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “देश के लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी दूसरी पारी के लिए बहुत-बहुत शुभकानाएं। आपका यह कार्यकाल भी शानदार हो।”

इसके अलावा पार्थिव पटेल, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनावों में मिली जीत के लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और खिलाड़ियों से भी संवाद करते रहते हैं। वह विराट कोहली के शादी के रिसेप्शन समारोह में भी शामिल हुए थे।

 

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image