Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जल और हरियाली के बिना जीवन की परिकल्पना बेमानी : नीतीश

जल और हरियाली के बिना जीवन की परिकल्पना बेमानी : नीतीश

गोपालगंज, 06 दिसम्बर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जीवन के एक तरफ जल है तो एक तरफ हरियाली है क्योंकि ये दोनों होंगे तभी जीवन बचेगा।

श्री कुमार ने जिले के बरौली प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवापुर में जल-जीवन-हरियाली जागरुकता सम्मेलन में 291 करोड़ रुपये की लागत से कई योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के महत्व को समझना होगा। जीवन के एक तरफ जल है तो एक तरफ हरियाली है। जल और हरियाली है तभी जीवन बचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जल-जीवन-हरियाली यात्रा के माध्यम से आप सबको जागरूक करना चाहते हैं। हम अपने कार्यों की समीक्षा के लिए, जमीनी हकीकत को जानने के लिए यात्रा पर निकलते हैं और एक जगह के अच्छे कामों को दूसरी जगह प्रचारित करते हैं।”

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image